पटना संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
आज राष्ट्रीय बौध महासभा के तत्वावधान में अंबेडकर शोध संस्थान पटना में राष्ट्रीय बौध महासभा महिला विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू बौद्ध जी के नेतृत्व में देश के प्रथम शिक्षिका, महान समाज सुधारिका, समाजिक कुरीतियों के घोर विरोधी सावित्री बाई फुले का 191वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कवित्री रंजू राही के द्वारा किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं

समाजिक कार्यकर्ता श्रद्धेया सबिता अली, रेशमा प्रसाद, बतौर विशिष्ट अतिथि जया यशपाल, मीरा यादव,गौरी कुमारी,मंजू बंदना, सीमा रानी, मीना देवी,सरिता सलोनी सहित दर्जनों समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा शिक्षा की देवी सावित्री बाई फुले के कृतत्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से अपने अपने विचार व्यक्त किए गए।इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रद्धेया अंजू बौद्ध जी के द्वारा किया गया।