संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
गुप्त सूचना के आधार पर एस एस बी भलुआहि एवं पुलिस थाना ढिबरा ने विशेष अभियान के दौरान ग्राम मुरारपुर, पोस्ट बनुआ,जिला औरंगाबाद मे एक हथियार बंद अपराधी जिसके पास 01 देशी कट्टा और 02 जिंदा कारतूस बरामद किया। अपराधी का नाम राजकुमार रिकियासन बताया गया है जो की मुरारपुर गांव का निवासी है और काफी समय से यह आस पास के लोगो धमकी देना और परेशान कर रहा था। एसएसबी भालुआही के जवानों ने ढिबरा पुलिस के

साथ सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए इसके घर को घेर के उसको दबोच लिया। 29वी वाहिनी के भलुआहि कैंप के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और इसी के फल स्वरूप क्षेत्र में काफी शांति और भयमुक्त वातारण है।और नक्सलीयो का मनोबल दिन प्रतिदिन टूट रहा है और अपराध रोकने के क्रम मे लगातार सफलता प्राप्त हो रही ।