पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
पटना नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर पद का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार भी पटना नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए सीता साहू ने जीत हासिल किया है। सीता साहू ने दूसरी बार इस पद पर जीत हासिल किया है। सीता साहू को इस बार 51,484 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर महजबीं रही। जिन्हें इस बार के चुनाव में 32,955 वोट आया है। वहीं, डिप्टी मेयर पद रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की है। इन्होंने अंजना गांधी को इस पद का चुनाव में मात दिया है। रेशमी चंद्रवंशी ने इस चुनाव में 5,251 वोट से जीत दर्ज की है। बता दें कि, पटना नगर

निगम चुनाव में मतगणना के लिए बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था। इसको लेकर आज सुबह से ही बोरिंग रोड में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।इस बार पटना नगर निगम सीट इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया था। वहीं, पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।