औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नवीनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्री बबन कुमार सिंह पैनल अधिवक्ता एवं अर्द्ध विधिक स्वयंसेवक धर्मेंद्र कुमार कुमार सिंह के द्वारा तथा हसपुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे श्री अजित कुमार पैनल अधिवक्ता तथा उपेंद्र कुमार अर्द्ध विधिक स्वयं सेवक के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है। टीम के सदस्यों ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रचार प्रसार किये और लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे और उसमें अपने सुल्हनीय वादों के

निस्तारण कराने हेतु प्रेरित किये। साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए। लोगो को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इस सम्बंध में बताया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं एवं कार्यों के प्रति लोगों को बताया।