औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
विधुत शॉर्ट सर्किट से धान की गांज में अचानक आग लग गई जिसमें किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं। आसपास के लोगों को इस घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने बड़ी तत्परता के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इस दौरान घटना की सूचना लोगों ने नजदीकी थाना एवं फायर ब्रिगेड को दी जिसके आलोक पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने भीषण अगलगी पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसमें किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं। यह घटना फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है। जहां धान की गांज में आग लग गई जिसमें किसान सालिक यादव को काफ़ी क्षति पहुंची है। अग्नि पीड़ित किसान की माने तो क़रीब आठ बीघा की धान के गांज में अचानक विधुत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें काफ़ी नुकसान पहुंचा है। घटना में क्षतिपूर्ति को किसान से ज़िला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष डॉ. राम विलास प्रसाद यादव ने बताया कि अगलगी की सूचना पर पुलिस दल एवं फायर

ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास की लेकिन आग काफ़ी भीषण थी जब तक बचाव कार्य किया गया तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना में किसान को काफ़ी नुकसान पहुंचा था एक अन्य जानकारी के अनुसार हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडीर गांव में धान काट रहे थ्रेसर की चिंगारी से आग लगने से बारह बीघे की धान की फसल व ट्रेक्टर जलकर राख हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे फायर बिग्रेड की टीम ने घण्टो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि डिंडीर गांव निवासी लाल मोहन महतो के खलिहान में थ्रेसर से धान की कटाई चल रही थी तभी थ्रेसर की चिंगारी से अचानक आग लग गई जिसमें पांच बीघे की धान के बोझे जलकर खाक हो गई। वहीं आग

की लपेटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पास में रखें पूर्व मुखिया श्रीकांत राजवंशी का भी पांच बीघे की धान के बोझे जलकर खाक हो गई।वहीं इसके अलावा पास में रखे श्याम बिहारी राजवंशी के भी दो बिधे की धान के फसल जलकर राख हो गई है। इस घटना में डिंडीर निवासी सनातन शर्मा के ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने काफ़ी कड़ी मशक्कत के बाद पास में रखें अन्य किसानों के धान के बोझे को बचाया गया। ग्रामीण शिक्षक अजय शर्मा, डॉ दीनानाथ सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद सहित कई लोगो ने पीड़ित किसानों को मुआवजे की मांग की है। साथ ही कहा कि दमकल के सहयोग से अन्य किसानों के धान बचा लिया गया। संवाद लिखे जाने तक किसानों को अभी तक सरकार कि ओर से पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हो सका है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रिना सिंह ने घटना पर दुःख ब्यक्त करते हुए सरकार से अगली में हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर सरकार से छती पूर्ति करने का मांग की है।