संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
ज़िले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत अंबा थाना की पुलिस द्वारा एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाईल फोन एवं 1.5 लाख रुपयों के साथ दो आरोपी को धर दबोचा गया हैं। यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह एवं शस्त्र बलों के द्वारा की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड राज्य के पलामू ज़िले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के कोरानी गांव निवासी चंद्रधन यादव के पुत्र उपेंद्र यादव एवं औरंगाबाद ज़िले के टंडवा थाना क्षेत्र के घुरासागर गांव निवासी स्व. सोहराई यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने कहा कि अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर उनका

पीछा किया। इसके बाद दोनों गिरफ्तार किए गए। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाईल फोन एवं 1.5 लाख रूपये बरामद किया गया। इस दौरान पूछ ताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि बरामद किया गया उक्त रूपया जपला स्थित पेट्रोल पंप के मालिक मुन्ना सिंह से रंगदारी के रूप में वसूला गया है। इसके बाद दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं इनका अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा हैं।