शेरघाटी संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
शेरघाटी शहर के अमरदीप क्लब में नावक हमजपुरी के अध्यक्षता में पेंशनर समाज की बैठक सह चुनाव कार्यक्रम का आयोजित किया गया।जिसमे पेंशनर समाज के प्रतिनिधि राना ललन सिंह प्रेक्षक के देख रेख मे शांति पूर्ण सौहाद्र वातावरण में चुनाव सम्पन्न हो गया, सभापति विजय कुमार पाठक,उपसभापति दशरथ दास
एवं सचिव राम चरण प्रसाद, सत्यनारायण सिंह,संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रजापति व कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार को चयनित किया गया। इस संबंध में इस संबंध में जिला सचिव योगेश प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए

कहा कि पेंशनर समाज अब बहुत सशक्त हो गया है। पेंशन धारियों की हर समस्या का समाधान होगा, वही पेंशन संबंधी समस्या कार्यालय कक्ष में सभी समुचित कागजातों के द्वारा जमा कराया जाय,इसके लिए संघ शाखा से लेकर केंद्र तक दौड़ कर आपके समस्या का निष्पादन कराने के लिए सदा तत्पर रहता है. वही विजय कुमार सिंह,कामेश्वर पांडेय,राजकुमार सिंह,गोपाल प्रसाद गुप्ता,कुलदीप चौधरी ,सुदामा प्रसाद, गोपाल सिंह,उपमा मिश्रा सहित कई शिक्षक शिक्षक गण उपस्थित थे l