तजा खबर

करोना को ले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे राज्यों के स्वास्थ मंत्रीयो के साथ आज तीन बजे बैठक

नई दिल्ली संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात

पुरे दुनिया में फीर करोना के बढ़ते कहर और लोगों का हो रहे मौत से भारत में भी दहशत फैल गया है। केन्द्र सरकार से लेकर राज्य की सरकारें लगातार उच्च स्तरीय बैठक और समीक्षा कर रही है। 22दिसम्बर को जहां पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित कई राज्यों की सरकारें भी उच्च स्तरीय बैठक कर स्थित का जायजा लिया तथा

आवश्यक निर्देश जारी किया। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रीयो के साथ दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे तथा करोना के प्रभाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पर चर्चा करेंगे।

180 thoughts on “करोना को ले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे राज्यों के स्वास्थ मंत्रीयो के साथ आज तीन बजे बैठक”

  1. 1win кейсы [url=http://pboarders.borda.ru/?1-11-0-00000929-000-0-0-1742818701]http://pboarders.borda.ru/?1-11-0-00000929-000-0-0-1742818701[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *