औरंगाबाद, खबर सुप्रभात टीम
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत डिहरा बिजली ग्रिड से इन दिनों लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से किसानों के अलावे आम उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रति असंतोष व्याप्त है। बता दें कि डिहरा बिजली ग्रिड से लगभग तीन दिनों से नियमित बिजली आपूर्ति बाधित है फलस्वरूप किसानों को ऐन वक्त पर गेहूं के फसल का सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं आम उपभोक्ता रात में अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं तथा उनके समक्ष मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल भरे कार्य साबित हो रहा है। बिजली विभाग के मनमानी एवं लपरवाही के कारण जहां बच्चों का समय पर से पठन पाठन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस संबंध में किसानो ने खबर सुप्रभात टीम को बताया कि डिहरा बिजली ग्रिड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनमानी एवं लपरवाही से आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहा करता है। बिजली कब आएगा और कब चला जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं रहता है। किसानों ने बताया कि जब ग्रिड के जेई का मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो मोबाइल फोन से संपर्क होना भी मुश्किल रहता है। उपभोक्ताओं का मोबाइल रिसीव भी जेई द्वारा समय से नहीं किया जाता है। जब इसकी सत्यापन के लिए खबर सुप्रभात द्वारा जेई का मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उपभोक्ताओं का शिकायत सच पाया गया। इस संबंध में खबर सुप्रभात के टीम सदस्यों ने अधिक्षण अभियंता को जानकारी उनके मोबाइल फोन से दिया तो उनके द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही उपभोक्ताओं का शिकायत का समाधान किया जायेगा। अब देखना यह है कि अधिक्षण अभियंता द्वारा मिले आश्वासन स्थानीय बिजली ग्रिड के अधिकारियों पर पड़ता है अथवा उपभोक्ता केवल आश्वासन का घुट पीते रहेंगे।