पटना संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
बिहार के सारण जिले में बुधवार को शराब पीने से हुए दर्जनों लोगों का मौत मामले को लेकर राज्य में राजनैतिक भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी जहां सरकार पर हमलावर है वहीं सत्ताधारी दल विपक्षियों को हर चक्रव्यूह को मात देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाक्टर संजय जैसवाल ने पुरे मामले को संसद में उठाया और घटना का उच्चस्तरीय जांच कराने का

मांग किया वहीं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर शराब पीलाकर नरसंहार कराने का आरोप लगाया। सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने का मांग करेगा।