अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में 18 दिसंबर को मतदान होना है ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। और अपने जीत के लिए पुरजोर दमखम लगा रहे हैं। व तरह-तरह के लुभावनी प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज देव थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान डीजे लगाकर चुनावी रैली निकाल रहे दो प्रत्याशियों के डीजे को जप्त किया है ।जिन दो प्रत्याशियों का डीजे लदा प्रचार कर रहे वाहन जप्त किया है उसमे एक वाहन नगर अध्यक्ष से चुनाव लड़ रहे गुड्डू चंद्रवंशी का है। जबकि दूसरा वाहन सुनील कुमार सिंह का बताया जा रहा है । गश्ती में रहे एसआई एच एन राम, एसआई श्वेता कुमारी, ए एस आई कृष्णकांत सिंह

दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो वाहनों को जप्त कर थाना लाया है ।सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनो प्रत्याशियों और डीजे संचालक पर वरीय अधिकारियों से निर्देश के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दोनो वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है ।