निशांत कुमार , खबर सुप्रभात
10 दिसंबर को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण (सम्बल) योजना अंतर्गत बुनियाद केंद्र हसपुरा में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग औरंगाबाद, प्रखंड प्रमुख हसपुरा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हसपुरा की उपस्थिति में 34 योग्य दिव्यांगजनो को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। विदित है कि इससे पूर्व भी जिला में 49 दिव्यांगजनो को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया जा चूका है।
इस योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 279 बैट्री चालित ट्राइसाइकिल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्य दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन देते हैं, जिसकी प्रखंड स्तरीय जांच कराई जाती है और जिला में जिला पदाधिकारी की

अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमिटी के द्वारा स्वीकृति दी जाती है। अब तक जिले में 164 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष आवेदन स्वीकृति हेतु प्रक्रिया में हैं। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि सभी स्वीकृत दिव्यांगजनो को ट्राइसाइकिल उपलब्ध होने के पश्चात उनके नजदिकी प्रखंड/अनुमण्डल/बुनियाद केंद्र में वितरण करा दिया जाएगा।