निशांत कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद सदर प्रखंड के कर्मा भगवान पंचायत के पंचायत सचिव अवधेश कुमार यादव को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पंचायत सचिव अवधेश कुमार यादव का निलंबन अवधि में हसपुरा प्रखंड कार्यालय में मुख्यालय निर्धारित किया गया है साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र गठित कर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है ता कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया जा सके। विदित हो कि पंचायत सचिव अवधेश कुमार सिंह का रिश्वत मांगे जाने का एक विडियो क्लिप जिला गोपनीय शाखा को प्राप्त हुआ था जिसका जांचोपरांत प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव अवधेश कुमार यादव को भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।