आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सुरेश पासवान ने औरंगाबाद करमा रोड़ में धनकली देबी पथ स्थित अपने आवास पर खबर सुप्रभात से एक भेट वार्ता में जिले के भिन्न भिन्न समस्याओं पर बातचीत के क्रम में स्विकार करते हुए कहे कि सुखाड़ से राहत दिलाने के नाम पर बिहार सरकार आपदा राहत कोष में पैसा भेजा था। इसके लिए सीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था लेकिन नोडल पदाधिकारी के संरक्षण में भयंकर धांधली और लूट तथा घपला – घोटाला का खेल होते रहा तथा नोडल पदाधिकारी चुप्पी साधे रहे और किसान एवं मजदूर का मिलने वाले राशि भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ते रहा जो गंभीर

चिंता का विषय है। पूर्व मंत्री ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी से दो दिनों के अंदर टास्क फोर्स गठित कर आपदा राशि में हुए लूट मनमानी एवं घपला घोटाला के खेल का जांच कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत यदि जिम्मेवार पदाधिकारीयों पर कारवाई नहीं किया गया तो पुरे मामले को सरकार के संज्ञान में पहुंचाया जायेगा और उच्चस्तरीय जांच कराया जाएगा। औपचारिक भेट वार्ता के क्रम में पूर्व मंत्री डाक्टर सुरेश पासवान ने कहा कि आज औरंगाबाद जिला मुख्यालय में 50 रुपये टीन बालू बिक रहा है तथा पुरे जिला में बालू का अवैध उत्खनन बेधड़क हो रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर माईनींग एवं पुलिस अधिकारी क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि इसके लिए माईनींग और पुलिस अधिकारी भी जिम्मेवारी से बच नहीं सकते। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मामूली यांत्रिक गड़बड़ी के कारण खराब पड़े नल जल योजना पर भी चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन खराब पड़े नल जल योजना को मरम्मत कर अविलंब पेयजलापूर्ति शुनिश्चित करें।