अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
भारत निर्वाचन आयोग के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ है। इसके तहत जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे अब मतदाता बनने का अधिकार रखते हैं। नए संशोधन में अर्हता तिथि को वर्ष में चार बार 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर तथा 01 जनवरी कर दिया गया है। अब मतदाता बनने के किए वर्ष भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब चारो अर्हता तिथि के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचक सूची से नाम हटाने तथा नाम स्थानांतरित करने के लिए भी आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। लोगों की सुविधा हेतु 03 एवं 04 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया है। ये बातें शशिप्रभा प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 189 एवं 190 के निरीक्षण के क्रम में आयुक्त मगध प्रमंडल के सचिव शुशील कुमार ने बताया। उन्होंने बताया की मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में औरंगाबाद जिले में लिंगानुपात 926 करने का लक्ष्य है। सचिव ने उपस्थित बीएलओ से फॉर्म 06, 07 एवं

08 प्राप्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने हेतु प्रयास करने का निर्देश दिया। बताते चले की मगध प्रमंडल आयुक्त भी औरंगाबाद जिले के भ्रमण पर हैं। आयुक्त की बैठक जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी विधान सभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ निर्धारित है। इस बैठक में विशेष पुनरीक्षण के साथ साथ बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन संबंधी कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर कुमुद रंजन, जिला के मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, बीएलओ राजीव कुमार वर्मा, मनोज कुमार पाल सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थें।