अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
जिला कौशल विकास समिति एवं भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में नबीनगर स्थित के परियोजना विस्थापित ग्रामों में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने हेतु दिनांक 26/11/2022 को जिला कौशल विकास समिति एवं भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड के मध्य समझौता पत्र हस्ताक्षर किया गया | यह समझौता पत्र जिला कौशल विकास समिति की ओर से जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं बी.आर. बी. सी. एल. की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवि प्रकाश ने हस्ताक्षर किया । इस प्रशिक्षण पहल के तहत, बीआरबीसीएल कार्यक्रम का वित्त पोषण भागीदार होगा एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेदारी जिला कौशल

विकास समिति की होगी l प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत 16 विस्थापित ग्रामों के 50 महिला एवं 50 पुरूष को Assistant electrician एवं Assistant Beautician के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार / स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें l