देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला के देव थाना के पुलिस ने सूचना के आधार पर तीन शराबी को पकड़ा हैं। और उसे जेल भेज दिया है। शराबियों में सिलाड़ खुर्द निवासी पूर्व वार्ड सदस्य बसंती देवी के पति गोवर्धन राम को सिलाड़ कला से पकड़ा गया है। मोहम्मद मुस्ताक अंसारी पिता मोहम्मद मोशरथ अंसारी ग्राम जोधपुर से पकड़ा गया हैं। अनिरुद्ध कुमार यादव पिता जवाहिर यादव ग्राम बेला थाना मुफस्सिल को महाराणा प्रताप कॉलेज मोड़ से पकड़ा गया हैं। देव थाना

प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सभी को शराब के नशे में अलग-अलग जगहों पर हल्ला हंगामा करते हुए पकड़ा गया था। तीनो लोगों को माननीय न्यायालय के न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।