अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 219- गोह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार आज दिनांक 24.11.2022 को कॉलेज / स्कूल के कैम्पस एम्बेस्टर्स के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 219-गोह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर के द्वारा बैठक किया गया। गोह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत दिनांक- 09.11.2022 से 01.12.2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का रोस्टर युवाओं को जागरूक करने हेतु तैयार किया गया है। इस बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, दाउदनगर, सरस्वती प्राथमिक गर्ल्स इन्टर विद्यालय गोह, गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय गोह, सरस्वती प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, गोह एवं महिला कॉलेज हसपुरा के कैम्पस एम्बेस्टर्स उपस्थित रहे। इस बैठक में उपस्थित कॉलेज के छात्र/ छात्राओं एवं कैम्पस एम्बेस्टर्स को चुनावी

पाठशाला एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब के सम्बंध में जानकारी दिया गया। उन्हें बताया गया कि वैसे छात्र/छात्रा जो 01 अक्टूबर, 2023 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले हैं, वे अग्रिम रूप में प्रपत्र- 6 भरकर निर्वाचक नियमावली में अपना नाम सम्मिलित करने हेतु अपना दावा कर सकतेहै। उन्हें बताया गया कि 01 जनवरी, 2023, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, एवं 01 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ये सभी छात्र/छात्रा, स्कूल/कॉलेज में जाकर अन्य छात्र/छात्राओं को प्रेरित करेंगे।