अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
23 नवंबर को औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग संपादित किया गया, जिसका निरीक्षण अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार पटना के सहायक निदेशक श्री अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस दौरान किसान रंगी सिह के खेत में सहायक निदेशक द्वारा धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। फसल काटने का प्रयोग श्री राकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बारुण द्वारा संपादित किया गया। 10×5 मीटर मे फसल कटनी के उपरांत हरा दाना का वजन 35.740 ग्राम प्राप्त हुआ। बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल काटनी प्रयोग योजना एवं विकास विभाग के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के पर्यवेक्षण में किया जाता है । यह पंचायत स्तर पर प्रति पंचायत कुल 5 प्रयोग किए जाते हैं। इस प्रकार जिले के सभी अंचलों में कुल 1015 प्रयोग आयोजित है।

जिला सांख्यिकी कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा उपलब्ध कराई गई सम संभावित संख्या के आधार पर प्राप्त राजस्व ग्राम के खेसरा संख्या में निर्धारित मानक के अनुसार 10×5 मीटर मे कटनी प्रयोग किए जाते हैं। इन्हीं प्रयोगों के आधार पर राज्य स्तर पर उपज दर का आकलन किया जाता है। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सतीश कुमार, अंचलाधिकारी बारुण श्रीमती मनोरमा कुमारी, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री अभय प्रताप सिंह, इंद्रजीत कुमार धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बारुण श्री राकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बारुण, श्री विजय कुमार ठाकुर एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।