अम्बा खबर सुप्रभात
आज कुटुंबा प्रखंड के तेलहारा पंचायत के नरहर अंबा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सत्यवंत कुमार जी के पढ़ाने की शैली से प्रसन्नित होकर गांव के सभी अभिवावक के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिला परिषद् सदस्य सुरेंद्र यादव जी, तेलहारा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र कुशवाहा जी, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार, छात्र हम के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज कुमार राय, सुरेश यादव जी, वार्ड परिषद् सदस्य आडवाणी जी, छोटू पाठक, सुधीर पाठक, बीरेंद्र पाठक,

अखिलेश पाठक, बबन पाठक, सैलेंद्र पाठक, पुरन यादव, चंदू मेहता, गुड्डू मेहता, सोनू मेहता, धीरेंद्र पाठक, रौशन, विक्की इत्यादि लोग शामिल रहे!! माननीय प्रमूख एव जिला परिषद् सदस्य द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया विद्यालय के विकास हेतु हर तरह की मदद का आश्वासन दिया गया!!