तजा खबर

निर्माणाधीन खेल स्तर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

17 नवंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा औरंगाबाद जिले के गांधी मैदान में निर्माणाधीन खेल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, अमृत कुमार ओझा द्वारा बताया गया कि इस खेल भवन का निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से प्रारंभ किया गया है जिसमें इस भवन में लगने वाला फर्नीचर एवं जिम के उपकरण को भी लगाया जाएगा। इस भवन का कार्य अगले 1 वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह एक जी प्लस टू संरचना का भवन होगा जो इस जिले में होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त होगा एवं औरंगाबाद के खिलाड़ियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इस भवन में सोफा, कैबिनेट, सेंटर टेबल, साइड टेबल, ड्रेसिंग टेबल

कांफ्रेंस टेबल, कार्यालय की कुर्सियां एवं मेज आदि भी इसी लागत में लगाए जायेंगे। प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस भवन का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है एवं इस भवन को ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी अमृत ओझा, कनीय अभियंता भवन निर्माण निगम लिमिटेड एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 thought on “निर्माणाधीन खेल स्तर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *