अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत कल्पवृक्ष धाम परता शीघ्र पर्यटन स्थल से जुटेगा। इस आशय के जानकारी देते हुए कुटुम्बा के पूर्व विधायक रेणु देवी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज कुमार ने आज रविवार (13 नवम्बर 022) को खबर सुप्रभात को बताये की आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अणे मार्ग स्थित आवास पर मिलकर इसके लिए आवेदन देते हुए ध्यान आकृष्ट कराया

गया है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को ध्यान आकृष्ट कराते ही तत्काल पर्यटन विभाग को इस दिशा में कार्रवाई तेज करने का आदेश दिए और अब कल्पवृक्ष धाम परता शीघ्र ही पर्यटक स्थल से जुटेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बर्ष 2012 में कल्पवृक्ष धाम परता आए थे और उस वक्त स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से पर्यटन स्थल घोषित करने का मांग किये थे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय मांगों को देखते हुए जिलाधिकारी को सभी बिंदुओं पर प्रतिवेदन भेजने का आदेश दिए थे। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पत्रांक 05/मु /बि०दिनांक 6/11/12 एवं पत्रांक 23/3/12मु /बि/ भेजा गया था लेकिन जांच प्रतिवेदन पेंडिंग था। लेकिन इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कल्पवृक्ष महोत्सव के दुसरा दिन दिनांक 8/12/2022 को पूर्व विधायक रेणु देवी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान आए थे और मंच से अपने संबोधन के क्रम में स्थानीय लोगों को याद कराने

के बाद वायदा किये थे कि जल्द ही हम लोग मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें याद दिलाएंगे और कल्पवृक्ष धाम परता को पर्यटन स्थल से जुडवाने का कार्य करेंगे। इसी के अलोक में आज पूर्व विधायक रेणु देवी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान ने मुख्यमंत्री से मिलकर आवेदन देते हुए ध्यान आकृष्ट कराए और मुख्यमंत्री पहल शुरू करते हुए पर्यटन विभाग को आदेश जारी किए।