औरंगाबाद खबर सुप्रभात
जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और दाउदनगर व्यपार मंडल के पूर्व अध्यक्ष चुन्नू यादव के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक ललन सिंह का निधन 68 साल की उम्र में हो गया उनके निधन से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और जिले भर के समाजसेवियों का आवास पर आना जाना लगा रह, उनका अंतिम संस्कार तेजपुरा स्थित सोन नदी के तट पर किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी ने शिक्षक ललन सिंह का समाज के प्रति अहम योगदान बताया पूर्व विधायक

सत्यनारायण सिंह सुनील दुबे, विजय कुमार,मुकेश मिश्रा भास्कर तिवारी, सहित तमाम लोगों ने बताया कि मास्टर साहब शिक्षक कार्य तो ईमानदारी से करते ही थे इसके साथ समाज सेवा में भी में लगे रहते थे इसलिए लोग उन्हें आदर व सम्मान की भावना से देखते थे। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि मास्टर साहब बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार के लिए प्रेरित करते थे उनके निधन से शिक्षक वर्ग में भी काफी मायूसी देखने को मिली। शिक्षकों का कहना था कि उन्होंने एक मजबूत और अच्छे विचारों वाले साथी को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है। शिक्षकों ने अपने शिक्षक साथी के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त की है।