औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के परिवार न्यायालय कोर्ट, एडीजे वन कोर्ट, एडीजे बारह कोर्ट, सीजेएम कोर्ट, एसीजेएम वन कोर्ट और मुसंफ कोर्ट नये नवनिर्मित न्यायालय में शुरू होगा है तथा इन न्यायालय से सम्बन्धित कार्यालय भी इसी नये

नवनिर्मित न्यायालय के तीसरे तल्ले पर शुरू हो गया है, कोर्ट में जगह बढ़ी है और दस्तावेज अब और सुरक्षित होंगे , लिफ्ट से आने जाने की सुविधा है, जिसपर व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है