अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
शुक्रवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में तेलिया पोखर स्थित जरासंध भवन में हर साल के भांति इस वर्ष भी जरासंध जयंती मनाया गया। जयंती समारोह का उद्घाटन जरासंध भवन में स्थापित जरासंध के आदम कद प्रतिमा को आरती लगा कर किया गया। जयंती समारोह का आयोजन

अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर अंत में महासभा का बैठक कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि महासभा का सांगठनिक चुनाव 11दिसम्बर को तेलिया पोखर स्थित जरासंध भवन में कराया जायेगा जिसमें नया जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी का चुनाव किया जायेगा। एक अन्य प्रस्ताव पारित कर निर्णय

लिया गया कि चुनाव बाद तेलिया पोखर में ही 25 लाख रुपए के लागत से एक भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष रविकांत कुमार चंद्रवंशी, कुटुम्बा प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, जिला जदयू के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र चंद्रवंशी, शिवम चंद्रवंशी, विकास कुमार चंद्रवंशी, कृष्णा चंद चंद्रवंशी, उपेन्द्र कुमार सिंह (शिक्षक) के अलावे सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।