अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
2 नवंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा औरंगाबाद शहर स्थित डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बाल उद्यान का स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय श्री अजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद को इस बाल उद्यान में रंगीन फूल पौधे लगाने, बच्चों के लिए पूर्व से लगे झूला, स्लाइडर आदि की शीघ्र मरम्मति कराने तथा आवश्यकतानुसार बाल उद्यान में बच्चों के लिए झूला एवं नया स्लाईडर एवं अन्य मनोरंजक उपकरण लगवाने तथा पार्क में लाईट एवं सौंदर्यीकरण आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।