औरंगाबाद खबर सुप्रभात
औरंगाबाद कांग्रेस नेताओं ने अनुग्रह स्मारक भवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के 38वीं शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने श्री मती गांधी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रीमती गांधी के आदर्शों पर चलते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का

अपनी प्रतिबद्धता उपस्थित कांग्रेस जनों ने दोहराया। ज्ञात हो कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह श्री मती गांधी और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का पुण्य तिथि मनाई गई लेकिन औरंगाबाद अनुग्रह स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भुल गए और जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय नेता भी इस आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे। आज के उपरोक्त कार्यक्रम में रामाधार शर्मा, मदन सिंह, मिथिलेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्र शैल , नागेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।