मदनपुर से सुनील सिंह के रिपोर्ट
छठ व्रतियों ने सैकड़ों वर्ष से गाई जाने वाली लोकगीत के माध्यम से अत्यंत श्रद्धा भाव के साथ भगवान सूर्य को प्रार्थना अर्पित किया!

*अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घदान करने के लिए हजारों की संख्या में सूर्य मंदिर स्थित पोखरा में घंटों खड़े होकर आदित्यनाथ से प्रार्थना करते रहे। भगवान सूर्य जैसे ही अस्ताचल की ओर प्रस्थान करने लगे सूर्य उपासकों ने शास्त्रीय विधान से अर्घ्य दान दिया।

*सूर्य पूजा कि कुशल प्रबंधन में सरस्वती मोहल्ला, मदनपुर छठ पूजा समिति सहित अनेक सामाजिक

कार्यकर्ता एवं स्थानीय पुलिसकर्मी निष्ठा के साथ तत्पर रहे। भगवान सूर्य की जयकारा से संपूर्ण क्षेत्र आलोकित हो गया।*