औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
29 अक्टूबर शनिवार को औरंगाबाद शहर में गैस सिलेंडर फटने से घायल लोगों में अशोक ठाकुर एवं उनके पुत्र आदित्य कुमार बिटू जो कि गंभीर रूप से घायल हैं का बेहतर इलाज के लिए सासाराम के नारायणन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। उक्त जानकारी औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही ने खबर सुप्रभात को देते हुए घटना पर दुःख ब्यक्त किये हैं। अधिवक्ता ने बताते हुए कहे कि पिता पुत्र औरंगाबाद में ही प्रिटींग प्रेस का ब्यवसाय करते हैं।