अम्बा खबर सुप्रभात
कुटुम्बा विधायक राजेश राम के सम्मान समारोह 25 नवम्बर को अम्बा गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण में संपन्न होगा। इसकी तैयारी कांग्रेस नेताओं द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह और अजय राम के नेतृत्व में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। सम्मान समारोह के बाद विधायक राजेश राम जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित करेगें जिसमें स्थानीय समस्याओं पर आम जनता के साथ चर्चा करेंगे और समाधान का रास्ता तलाश करेंगे। इस अवसर पर जनसंवाद में पीडीएस, मनरेगा, मध्याह्न भोजन योजना तथा महशु राजकीय मध्य विद्यालय में फर्जीवाड़ा और वित्तीय अनियमितता

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि का अतिक्रमण , स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में लचर ब्यवस्था आदि मुद्दे छाए रहने का उम्मीद है। जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूरों को मजदूरी भुगतान फर्जी खातों में करने और जाब कार्ड धारियों को मजदूरी से बंचीत रखने और इस मामले में बिचौलिए प्रथा का बढ़ावा चरम पर ब्याप्त है वहीं पीडीएस द्वारा समय पर गरीबों को राशन नहीं मिलने, मध्याह्न भोजन योजना में मेन्यू का अनुपालन नहीं होने, अधिकांश नल जल योजना से नियमित जलापूर्ति नहीं होने और अधिकांश योजना ठप रहने से आम गरीबों को न्याय और विकास से बंचीत होना पड़ रहा है तथा जन शिकायत को या तो स्थानीय अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है या फिर जांच के नाम पर लीपापोती किया जा रहा है , वहीं दबंगों द्वारा गरीबों के आवाज अथवा विरोध को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।