तजा खबर

जिलाधिकारी ने समाहरणालय के सभा कक्ष में देव के अधिकारियों के साथ किया बैठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी कार्तिक छठ मेला के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में सभी जिला स्तरीय, देव प्रखंड के पदाधिकारियों एवं न्यास समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उपस्थित भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि पिछली बार कुल चिन्हित 47 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया था। इस बार भी चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल की मरम्मती एवं पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि आनंदीबाग सहित अन्य चिन्हित लगभग 50 स्थलों पर पानी का टैंकर उपलब्ध रहेगा। साथ ही देव क्षेत्र में कुल 235 चापाकल की व्यवस्था रहेगी एवं 08 नए चापाकल लगाए जायेंगे। साथ ही सभी आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा टेक्नीशियन की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को उनके विभाग के पथ एवं इसके वल्नरेबल पॉइंट्स की जानकारी एकत्रित कर मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 3 सड़कों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 02 सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को देव छठ मेला के मार्ग में पड़ने वाले पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की जांच करा कर मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को कर्मी एवं इलेक्ट्रीशियन की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी, विनय कुमार द्वारा बताया गया कि चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन की गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी। देव मेला क्षेत्र में 01 बड़ी एवं 04 छोटी अग्निशमन गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी। एसीएमओ औरंगाबाद, डॉक्टर किशोर कुमार को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि 06 स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर एवं 07 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। पीएचसी देव में एंटी वेनम एवं एंटी रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था भी रहेगी। वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि कुल 04 नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान कार्यरत रहेंगे जिसमें से पहला देवगढ़ किला के पास, दूसरा तालाब के पास सूर्य कुंड पर, तीसरा देव थाना के पास एवं चौथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहेगा। एलडीएम औरंगाबाद द्वारा बताया कि धर्मशाला एवं रानी तालाब में उनके द्वारा आवासन स्थल की व्यवस्था कराई जाएगी। एनटीपीसी के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हाई मास्ट लाइट लगाने की व्यवस्था की जाएगी एवं बीआरबीसीएल के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जगन्नाथ विद्यालय में टेंट की व्यवस्था कराई जाएगी। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक द्वारा बताया गया कि उनके 24 स्वयंसेवक इस दौरान कार्यरत रहेंगे। स्काउट एंड गाइड के मास्टर स्काउट द्वारा बताया गया कि उनके स्वयंसेवक भी 28 तारीख से मौके पर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। सहायक आपदा प्रभारी, मणिकांत कुमार को एनडीआरएफ की टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया एवं गोताखोर एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सूर्य कुंड में बैरिकेडिंग के चारों तरफ जाल लगवाने का निर्देश दिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस बार

कोविड के बाद होने वाले कार्तिक छठ मेला के दौरान ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। इसके लिए हम सभी को सतर्क एवं सचेत रहने की आवश्यकता है एवं पूरी तैयारी के साथ हम इस में सफल होंगे। इसके लिए बाहर के जिलों से आने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सैरात बंदोबस्ती के के दौरान जो रेट तय किए जायेंगे उससे ज्यादा रेट लिए जाने की शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा देव सूर्य मंदिर घाट, देव क्षेत्र एवं देव में आने वाले रास्तों एवं सभी आवासन स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, एसीएमओ किशोर कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, बीडीओ देव कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी देव, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

112 thoughts on “जिलाधिकारी ने समाहरणालय के सभा कक्ष में देव के अधिकारियों के साथ किया बैठक”

  1. 1вин официальный сайт мобильная [url=1win818.ru]1вин официальный сайт мобильная[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *