औरंगाबाद खबर सुप्रभात
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कान्तेश मिश्र के आदेश पर मदनपुर थाना एवं अन्य कई थानों के नक्सल कांडों में वांछित नक्सली नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी जी पिता स्वर्गीय रोजन अंसारी ग्राम दर्जी बिगहा टोले मोमिनपुर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद अपने घर पर आया हुआ है यह सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक
औरंगाबाद के निर्देशन में मदनपुर थाना की टीम एवं एटीएस की टीम को दिनांक 15 अक्टूबर को गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया जिसके द्वारा वंचित उग्रवादी नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी जी को 15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध मदनपुर के अलावे अन्य थानों में दर्जनों मुकदमा दर्ज है फिलहाल उक्त नक्सली के गिरफ्तारी से पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हूई है।