अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डा सुरेश पासवान ने कहा है कि बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित करा दिया गया है जिससे साबित हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का पिछड़ा विरोधी चेहरा बिहार की जनता के सामने आ गया है। भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है कि पिछड़े/दलित समाज के लोगों को सत्ता की बागडोर संभालने का अधिकार हो।
मैं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद करता हूं कि आपने दृढ़ इच्छाशक्ति से नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को सता की बागडोर संभालने के लिए आरक्षण के तहत चुनाव कराना चाहते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिले इसको ढाल बनाकर चुनाव रोकवाने का काम किया है। जिससे अतिपिछड़ा समाज भाजपा के खिलाफ काफी गुस्से में है ,जिसका खामियाजा आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बिहार सरकार पुरी तरह से पिछड़े/अतिपिछड़े समाज के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और हर हाल में इनके अधिकार दिलाकर ही रहेगी चाहे इसके लिए कानूनी न्याय लड़ना पड़े या विधानसभा से कानून बनाकर नगर निकाय चुनाव में आरक्षण का लाभ दिलाना पड़े।