पटना से वेद प्रकाश का रिपोर्ट
हिन्दूस्तान आवाम मोर्चा (से०) कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी ने कानपुर के रहने वाले देश के मशहूर कॉमेडी कलाकार सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी ने अपने शोक संदेश में कहा कि जिस तरह से कम समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजू श्रीवास्तव ने जो कॉमेडी कलाकार के रूप में ख्याति प्राप्त किया यह बहुत कम लोगों को प्राप्त होता है । आज उनके निधन से पूरा देश एवं विश्व में रहने वाले लोगों के दिलों में शोक की लहर है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस बड़ी दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इधर हम के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रीना सिंह ने भी निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति के लिए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही है कि इस संकट के बेला में पार्टी उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।