अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के बड़का गांव निवासी नवीन कुमार सिंह का गौशाला सोमवार को तेज आंधी और बारिश में गौशाला पर एक विशाल पेड गीर जाने के कारण ध्वस्त हो गया। इस संबंध में किसान नवीन कुमार सिंह खबर सुप्रभात को बताये की मनरेगा से गौशाला का निर्माण कराया गया था और लाभान्वित हो रहे थे। लेकिन गौशाला ध्वस्त

होने से तत्काल इनका परेशानी बढ़ गया है। इन्होंने बताया कि गाय पालने और दुध का ब्यवसाय कर अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं।