हसपुरा संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
हसपुरा प्रखण्ड के पचरुखिया मोड़ में पाराडाइज कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मंच का उद्घाटन सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुधीर कुमार ने किया। सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को शाल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. अचल ने कहा कि बच्चों के सार्वांगीण के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूमिका अहं होती है। सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान ही पूर्ण शिक्षा नहीं होती, अपितु इसके लिए हर क्षेत्र का ज्ञान अतिआवश्यक है।
संचालक रंधीर कुमार ने कहा कि यह पहला शिक्षण संस्थान है, जहां गरीब एवं मेधावी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।हम ऐसी शिक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। कार्यक्रम को शिक्षक रवि कुमार,प्रमोद शर्मा,मनीष विश्वा, श्रीकांत कुमार,देवलाल सिंह, सहित कई शिक्षकों ने शिक्षा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल द्वारा लिखित मगही नाटक ‘ जिनगी के जहर’ का मंचन किया गया।साथ ही साथ बच्चों द्वारा गीत संगीत एवं रेकार्ड्स डांस की प्रस्तुति की गई। जिसमें अभिषेक, रूही, सचिन, पृथ्वीराज,छोटु,विशाल,दीपू,नीरज, रौशन, अभिमन्यु,निशु, प्रकाश,काजल, खुशबू, सुजाता, पिंकी, प्रियांशु,अंशु, अंजली, प्रियंका ने खूब वाहवाही बटोरी।