अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
कुटुम्बा प्रखंड में व्यापार मंडल का चुनाव अक्टूबर माह में होगा और इसके लिए कुटुम्बा के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दभूषण गुप्ता अभी से सभी आवश्यक तैयारी में जुट गए हैं। सर्व प्रथम उनके द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही प्रखंड के राजनीति में उबाल आ गया है तथा राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार संभावित उम्मीदवार अभी से ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने तथा प्रभावित करने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिये है उधर मतदाताओं में भी गुणा भाग का सुगबुगाहट शुरू होने लगा है और अपने अपने हिसाब से मूल्यांकन भी करने लगे हैं। कोई इस बार बदलाव के चर्चा कर रहे हैं तो कोई अभी चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन संभावित उम्मीदवार अभी से अपना समीकरण बैठाने लगे हैं और मतदाताओं के बीच

संपर्क करने लगे हैं। हलाकि इस बार चुनावी मैदान में कौन कौन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे यह तो नामांकन के बाद ही साफ होगा लेकिन विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी निवर्तमान अध्यक्ष सुनील सिंह के अलावे ललन सिंह और नरेंद्र सिंह के नामों का चर्चा राजनैतिक गलियारों में बना हुआ है।