औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद में प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने आज चार वादों का निष्पादन किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि नवीनगर थाना कांड संख्या 70/16 में किशोर को दोषी करार देते हुए एक माह सरकारी विद्यालय में सामुदायिक सेवा करने का दंड देते हुए वाद का निष्पादन किया गया, नवीनगर थाना कांड संख्या 16/13 और महिला थाना कांड संख्या 15/18 में किशोर को संदेह के लाभ देकर छोड़ा गया वहीं एस सी एस टी थाना कांड संख्या 02/22 में पुलिस द्वारा समय पर वाद दैनिकी और आरोप पत्र दाखिल नहीं करने पर सुनवाई करते हुए निष्पादित किया गया है