तजा खबर

सुप्रसिद्ध सूर्य नगरी देव को जोड़ने वाली अम्बा – देव पथ पर चलना मुश्किल , हमेशा दुर्घटना के आशंका सत्ता रहा यात्रियों को, हरिहरगंज – देव पथ का भी जर्जर हालत से हो रहे यात्री परेशान

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में सुप्रसिद्ध सूर्य नगरी देव को जोड़ने वाली अम्बा -देव पथ का निर्माण तो वर्षों पूर्व किया गया है लेकिन पथ इतना संकरा है कि इस पथ पर चलना हमेशा खतरा मडराते रहता है और कभी भी दुर्घटना का आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि इस पथ से यदि एक टेम्पो आ रहा हो और विपरीत दिशा से यदि वाकई भी आजाने पर सुरक्षित क्रास करना एक चुनौती भरे कार्य महसूस होने लगता है। यह स्थिति केवल वर्षात के मौसम में नहीं बल्कि सभी मौसम में बना रहता है और कभी कभी तो

जाम लगने का स्थिति बन जाता है। इसी तरह झारखंड के हरिहरगंज से देव -बालूगंज पथ का स्थिति है और आज इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और पथ पर जगह जगह बड़े बड़े गढ़ा तालाब का रुप लेने लगा है। हालाकी इस पथ का जिर्णोधार कार्य वर्षा शुरू होने के पूर्व प्रारंभ हुआ था लेकिन फिर अचानक बंद होने से लोगों में असंतोष फैलने लगा है। ग्रामीणों को कहना है कि इस वर्ष बर्षा इन क्षेत्रों में नहीं हुआ है तो फिर कार्य स्थगित होना कहीं से भी उचित नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *