अलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
भाजपा बिहार में सत्ता से बेदखल होते ही बौखला गई है और फिर से राजनीति को संप्रदायिक रंग देने में जुट गई है। उक्त बातें नबीनगर के राजद विधायक डब्ल्यू सिंह ने आज खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि नबीनगर में नगर पंचायत का होने वाले चुनाव को देखते हुए शहर में संप्रदायिक व धार्मिक उन्माद पैदा कर अपना राजनीतिक एजेंडा के तहत पुरे नबीनगर को जलाने का प्रयास किया है जिसे भाजपा , बजरंग दल और विहिप का मंशुबा

पुरा नही होने देंगे। पुछे जाने पर विद्यायक ने बताये कि मैं नबीनगर में कैम्प कर रहा हू। और तब तक रहूंगा जबतक यहां शांति व सद्भभावना कायम नहीं हो जाता है। उन्होंने बताये कि सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों को पहचान कर लिया गया है और वे जल्द सलाखों के पिछे होगों । इधर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रीना सिंह ने भी पुरे घटनापर गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल से पुरे घटना का उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों को गिरफ्तार करने का मांग की है।

प्रदेश सचिव ने कही है कि नबीनगर का इतिहास आपसी भाईचारा , बदलाव और संघर्ष का इतिहास रहा है लेकिन आज चंद स्वार्थ और सत्ता के लिए चाहे जो भी माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं उनके गंदे प्रयास को नबीनगर के महान जनता बिफल करने में सक्षम है ।