औरंगाबाद , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड मुख्यालय मे वाणिज्यकर विभाग द्वारा आज सोमवार को ब्यवसायिक प्रतिष्ठान में अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस संबंध में विभागीय अधिकारी द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि सिमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बारुण , श्री लक्ष्मी कम्पलेक्स में छापेमारी श्री शुसील कुमार सुमन के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी दल में राज्यकर आयुक्त श्री मनोज कुमार पाल , सुजीत कुमार एवं श्री प्रांजल सिंह मौजूद थे। इस संबंध में विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में उल्लेख है कि विवरणी समय पर दाखिल नहीं करने एवं नगद से कर

अदा अदा नहीं किया जाता है जबकि जीएसटी ऐक्ट के अनुसार नगद के रुप में भी कर जामा किया जाना है। बताते चलें कि औरंगाबाद जिले में बड़े पैमाने पर कार्य संवेदक निबंधीत किन्तु इनके द्वारा समयानुसार विवरणी दाखिल नहीं की जाती है। इनके द्वारा कर भुगतान 100 प्रतिशत आईटीसी के द्वारा कर दिया जाता है । वाणिज्य कर विभाग के सचिव के द्वारा इस संबंध में किये गए समीक्षोपरांत श्री सुनील कुमार राज्यकर संयुक्त आयुक्त (अंचल प्रभारी)के द्वारा बैठक कर पूर्व में भी कार्य संवेदकों को निर्देश दिया गया था किन्तु कुछ कार्य संवेदकों द्वारा नजर अंदाज किया जाता रहा फल स्वरूप उक्त छापेमारी की गई है। विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिले में 182 कार्य संवेदकों का कुंडली खंघाला जा रहा है और किसी भी समय छापेमारी की जासकती है। विभाग द्वारा कहा गया है कि अवे -बील का भी कुण्डली खंघाला जा रहा है।