तजा खबर

राज्यकर संयुक्त आयुक्त के बैठक में कर राजस्व चोरी करने वाले को चेतावनी

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद राज्यकर संयुक्त आयुक्त (अंचल प्रभारी) सुनील कुमार के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी अधिवक्ता , सीo एo , लेखापाल , एवं करदाता उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए राज्यकर संयुक्त आयुक्त ने गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए कहे की 182 करदाता 6 माह से कर का नगद भुगतान नहीं कर रहे हैं जबकि धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहें कि वैसे 182 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और उनका यदि स्थिति यही रहा तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुनिश्चत किया जायेगा। उन्होंने बल देकर कहा कि गलत आईटीसी दर्शाकर विवरणी दाखिल कर लेते हैं जो बेहद चिंताजनक

है। बैठक के जानकारी विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। जारी प्रेस नोट के अनुसार 182 कर न चुकाने वाले में आटोमोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक्स , मेडिसिन , मार्वल , हार्डवेयर , सीमेंट, लोहा , कार्य संवेदक आदि शामिल हैं। बैठक में राज्य सहायक आयुक्त श्री सुशील कुमार सुमन श्री मनोज कुमार पाल , श्रीमती सरिता सिंह , श्री प्रांजल सिंह (सभी राज्यकर सहायक आयुक्त ) के अलावे अधिवक्ता नीरज वर्मा , ओम प्रकाश सिन्हा , भारती भुषण , संजीव सिंह , पवन सिंह , धीरज मिश्रा , रंजन मीश्रा शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *