औरंगाबाद , खबर सुप्रभात
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम पहले ही दिन से बम्पर हिट साबित हुई है दो दिन पूर्व से ही थोक मंडी में बड़ा और छोटा झंडा की सोटेज हो गई थी, आज थोक व्यापारियों ने बताया कि हर साल से तीन गुना ज्यादा झंडा मंगाई थी, डाकघर से बड़े पैमाने पर झंडा की बिक्री हुई थी, परंतु आज स्वतंत्रता दिवस के पुर्व संध्या पर बाजार में आलम यह है कि बड़े झंड़े पहले के तिगुना भाव में भी उपलब्ध नहीं है,आम जनता छोटे झंड़े भी पहले के चोगुना भाव में खरीद रहे हैं,आम लोगों में आजादी के अमृत महोत्सव के स्वतंत्रता दिवस के 75 वे वर्षगांठ पर विशेष उत्साह है, और महापर्व की तरह बाजार में झंडा खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है,
आपको मालूम कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष सह जिला जज मनोज कुमार तिवारी और सचिव सह एडिजे प्रंनव शंकर ने विशेष जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जो सफल हुआ, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष, सचिव विशेष बधाई के पात्र हैं उनके अथक परिश्रम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के लोकप्रियता दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रहा है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पैनल अधिवक्ता,पारा विधिक स्वयं सेवक और स्कूली बच्चों का भी विशेष योगदान रहा है
