संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
14 अगस्त 2022 को कामता प्रसाद सिंह पैक्स अध्यक्ष के अध्यक्षता में बनुवा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के बैनर तले आम सभा का आयोजन ग्राम खैरा में किया गया।संचालन रबिंद्र कुमार सिंह ने किया ।आम सभा में सर्व प्रथम पैक्स अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह के द्वारा सरकार द्वारा संचालित सहकारिता विभाग के कार्य कलापों , आय, व्यय,सदस्यों ,एवम किसान भाई को अधिकार ,एवम कर्तव्य के बारे में बताया गया तथा जो सरकार द्वारा सुविधा जैसे बैंक में किसानों को खाता खोलवाना किसानों को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराना ,सरकार द्वारा उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना,समय पर ऋण की चूकती करना ,वास्विक किसान को नया सदस्य बनाना ,पैक्स के माध्यम से उचित मूल्य पर किसानों से धान ,गेहूं खरीदना एवम आवंटन उपलब्ध रहने पर किसानों को समय पर पेमेंट करना ,सहित अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी । मौके पर बिरेंद्र नारायण सिंह सुरेश प्रसाद ,संतोष कुमार,मुखिया प्रतिनिधि विशाल कुमार, राहुल कुमार ,सत्यनारायण सिंह,राम लखन मेहता,गुप्तेश्वर बिस्वकर्मा ,रामा शीश यादव विजय यादव,बिरेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह, नरेश राम कृष्ण चौधरी , रहमत हुसैन, बबन कुमार , अजय पासवान, सूर्य कुमार सिंह, जंगी भुइयां ,डॉक्टर नसीम, नेजाम साहब , उदय कुमार,तुलसी चौधरी,संतोष पाठक ,पिंटू यादव ,बिट्टू कुमार ,प्रमोद साव,सिद्धेश्वर सिंह,राधे प्रजापति,सहित सैकड़ों किसान मजदूर उपस्थित थे।