तजा खबर

सुजीत के हत्या के बिरोध में हरिहरगंज में भी बाइक जुलूस

हरिहरगंज (पलामू)से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट

सुजीत हत्याकांड के विरोध में निकाला बाइक मार्च


बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत अंबा में पिछले दिनों हुई सुजीत मेहता की हत्या के विरोध में रविवार को हरिहरगंज में बाइक रैली निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शामिल हुए। यह रैली हरिहरगंज- हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में निकाली गयी। इसमें कुरथा के विधायक बागी कुमार वर्मा भी शामिल हुए। रैली हरिहरगंज से ढाब गयी और पुनः वहां से वापस हुई।इस दौरान रैली में हाथ में तख्तियां लिए हुए सुजीत अमर रहे, सुजीत के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करो आदि नारे लगाए जा रहे थे। विदित हो कि 2 दिन पहले सीमावर्ती प्रदेश बिहार के अंबा थाना अंतर्गत सुजीत कुमार मेहता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुजीत कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा विगहा गांव का निवासी था। उसकी पत्नी सुमन कुमारी जिला परिषद सदस्य रह चुकी है।. सुजीत कुछ माह पूर्व ही एक हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था। बाइक रैली में डॉ वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार मेहता, रंजीत मेहता, मुखिया जितेंद्र पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

171 thoughts on “सुजीत के हत्या के बिरोध में हरिहरगंज में भी बाइक जुलूस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *