आलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात
इन दिनो काराकाट के जदयू सांसद कुछ न्यूज पोर्टल के सुर्खियों में है। मामला हसपुरा प्रखंड के देवचंद सिंह उच्च विद्यालय के शिक्षक रुपेश कुमार को सांसद प्रतिनिधि बनाने को लेकर है । इस संबंध में कुछ न्यूज पोर्टल पर खबर प्रकाशित करते हुए शिक्षा ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप काराकाट के सांसद महाबली सिंह पर लगाया जा

रहा है। कुछ न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित खबर के बाद खबर सुप्रभात ने काराकाट के जदयू सांसद महाबली सिंह से इस संबंध में जानने का प्रयास के तहत उनके मोबाइल नम्बर पर संपर्क करने के बाद वे हंसते हुए बताये कि जिस देवचंद सिंह उच्च विद्यालय को सरकारी विद्यालय बताया जा रहा है वह

विद्यालय सरकारी नहीं बल्की वित्त रहित विद्यालय है। आगे उन्होंने बताये कि रुपेश पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है और रात दिन पार्टी के लिए सोचते रहा है इस लिए उसे सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है।