अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं में छुटकर मनमानी एवं लूट मची हुई है। सप्ताहिक जांच के नाम पर खानापूर्ति और पैसा का खेल हो रहा है तथा चांचकर्ताओं के लिए कामधेनु गाय बना हुआ है। उक्त बातें कुटुम्बा प्रखंड के चर्चित समाजसेवी एवं जदयू के वरीय नेता हिरा सिंह ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) मनरेगा का प्रखंड में बुरा हाल है, उन्होंने कहा कि प्रखंड के बैरांव पंचायत में तो बद से बद्तर स्थिति बन चुकी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से नियंत्रण होना बस के बात नहीं रह गया है। हिरा सिंह ने जोर देकर बताये कि लूट से सरकार को अकारण बदनामी और फजिहत झेलना पड़ रहा है इस लिए जिलाधिकारी अविलंब उच्चस्तरीय जांच कराकर

लूट और चारागाह मे शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुनिश्चत करायें अन्यथा पन्द्रह अगस्त के बाद मैं आम जनता के साथ समीक्षा करेंगे और जन आंदोलन का संखनाद करेंगे।