अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले आज शुक्रवार को रमेश चौक पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फुंका तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ किये गये अभद्र व्यवहार का पुरजोर विरोध किया। जिला कांग्रेस कमिटी ने कहा कि सोनिया गांधी देश के वैसी महिला है जो प्रधानमंत्री का पद को भी ठुकरा चुकी है जो त्याग और समर्पण का मिशाल है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले परीवार के बहु के प्रति आज भी देश सहानुभूति रखता है लेकिन बर्तमान केन्द्र सरकार और उनके मंत्री
भिन्न भिन्न ढंग से प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार आज देश के संसद में मूलभूत समस्याओं पर चर्चा और बहस से भाग रही है तथा विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर चुनी हुई प्रतिनिधियों के फेन्ड्रा मेंटल राईट पर हमला कर रही है जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसमृती ईरानी के बेटी गोवा में गुप्त नाम पर बार चला रही है और विपक्ष द्वारा पर्दाफाश करने पर बौखला गई है और इसीलिए सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित व्यवहार की है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह , ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयप्रकाश ब्रह्मभट्ट , जयप्रकाश कुशवाह , प्रमिला कुमारी , नागेन्द्र सिंह , उपेन्द्र सिंह , रामाधार शर्मा , प्रवीण कुमार , नेपाली कुमार, जिला प्रवक्ता रामबिलास सिंह , युवा कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान , महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा देवी , चुलबुल सिंह , कई प्रखंडों के प्रखंडाध्यक्ष सहित रत्नाकर सिंह ,अजय तिवारी , श्याम बिहारी सिंह आदि उपस्थित थे।