तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु गठित कमिटी का बैठक आयोजित, अद्यतन जानकारी से अवगत हुए जिला जज

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एवं जिले को राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के उद्देष्य से जिला जज मनोज कुमार तिवारी के द्वारा गठित अधिवक्ताओं से सम्बन्धित कमिटी का बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभाकक्ष में आयोजित की गयी जिसमें जिला जज ने कमिटी से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु की गयी अबतक की कार्रवाईयों का व्यापक रूप से जानकारी प्राप्त की गयी तथा जिला जज ने कमिटी को कई दिsशा-निर्देश दिये। बैठक में कमिटी के समक्ष आ रही व्यवहारिक के साथ-साथ तकनीकी कठिनाईयों के सम्बन्ध में जिला जज को अवगत कराया गया जिसपर जिला जज ने तत्काल दुर करने का भरोसा दिया गया एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में कमिटी को अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने का अपील किया। विदित है कि जिला जज ने उक्त कमिटी पर यह भार दिया है कि वे अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अन्य अधिवक्तओं के साथ सामान्जस स्थापित कर वादकारियों को अपने वादों को निष्पादन कराने हेतु प्रेरित करेंगें तथा जरूरत के अनुसार वादकारियों के साथ-साथ सम्बन्धित अधिवक्ताओं से समन्वय स्थापित कर प्रि-काॅन्सेलिंग की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें, जिससे न सिर्फ अधिक से अधिक वाद निष्पादित होगा साथ में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के बीच विष्वास बढ़ेगा। इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर बताया गया कि कमिटी से सम्बन्धित सभी अधिवक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन में पुरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया और इस सम्बन्ध में क्या करवाई भी प्रारंभ की गयी है इसकी जानकारी भी प्राप्त की गयी

178 thoughts on “राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु गठित कमिटी का बैठक आयोजित, अद्यतन जानकारी से अवगत हुए जिला जज”

  1. 1вин [url=http://fanfiction.borda.ru/?1-3-0-00000125-000-0-0-1742475251/]http://fanfiction.borda.ru/?1-3-0-00000125-000-0-0-1742475251/[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *