कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण एक अगस्त से तीन अगस्त तक दिया जायेगा। उक्त जानकारी कुटुम्बा के पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी मिडिया को प्रेस नोट जारी कर दिए।
जारी प्रेस नोट के अनुसार इस आशय से संबंधित सभी पंचायत समिति सदस्यों को सूचना भेजा गया है। प्रेस नोट में उल्लेख है कि उक्त प्रशिक्षण का आयोजन पंचायती राज विभाग बिहार, पटना के पत्रांक 5656 के निदेशा नुसार आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक दिन 10.30 से प्रारंभ होगा और 03 PM तक चलेगा।